बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी विजय केसरवानी का दावेदारों और उनके समर्थकों द्वारा बाहरी प्रत्याशी बताते हुए विरोध हो रहा है पिछले पांच चुनाव से टिकट की मांग करने वाले बेलतरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पर उनके समर्थकों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने के बाद अब अंतिम लड़ाई यही है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़े सोमवार को रविवार को कोनी में त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों की हजारों की संख्या में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन पर निर्दलीय चुनाव लडऩे दबाव बनाया गया हालांकि त्रिलोक श्रीवास में कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं का कद्र करते हैं लेकिन अभी उन्होंने निर्णय नहीं लिया है हां इतना निश्चित है कि तीन-चार दिन के भीतर इस बारे में भी जरूर निर्णय लेंगे हो सकता है ।भारी विरोध के चलते कांग्रेस अपना प्रत्याशी बदल दे जिसे वे और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जन प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के गलत चयन के कारण कांग्रेस पिछले 25 वर्षों से चुनाव हार रही है ।इस बार उन्होंने यादव साहू कुर्मी तथा ब्राह्मण प्रत्याशी देने के बजाय सामान्य वर्ग से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किया है । केसरवानी वर्तमान में बिलासपुर नगर निगम के पार्षद और एमआईसी मेंबर भी हैं ।विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को त्रिलोक श्रीवास ने हजारों समर्थकों के साथ बैठक किया ।
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी को बेलतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों और क्षेत्रवासियों में जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी है।कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में वर्तमान परिस्थितियों पर कार्यकर्ताओं का विचार मांगा, जिस पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,मोहल्ले और नगर निगम के वार्ड के हजारों जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों ,युवा- महिला और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय और सक्रिय जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में त्रिलोक चंद्र श्रीवास को चुनाव लडऩे हेतु अपना राय प्रकट किया,
इस अवसर पर त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि पांचवीं बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, कांग्रेस पार्टी ने तय किया था, कि जीतने वाले उम्मीदवार स्थानीय और सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा, जो व्यक्ति क्षेत्र का है ही नहीं, और जिसका सर्वे में कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है ,उन्हें टिकट दिया गया है ,किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को टिकट दिया जाता तो वह और उनके पूरे समर्थक उसका समर्थन करते ,परंतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को लाकर थोप दिया गया है,
जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी है एवं असंतोष व्याप्त है, उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे और जन भावनाओं के अनुरूप हो सकता है वह चुनाव मैदान में भी चुनाव लड़े, अभी त्रिलोक श्रीवास् ने अंतिम फैसला नहीं लिया है ,उन्होंने कहा कि शीघ्र दो-चार दिन के अंतर्गत और चिंतन मनन कर निर्णय सार्वजनिक कर दिया जाएगा ।इस अवसर पर अल्प समय में 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित होकर त्रिलोक श्रीवास की जमीनी ताकत का अहसास कराए हैं, जिससे कांग्रेस में भारी खलबली मची हुई है ।