Home देश ईएमयू ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं हुईं प्रभावित

ईएमयू ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं हुईं प्रभावित

10
0

चेन्नई। पिछले कुछ समय से डीरेल के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के चार खाली डिब्बे उतरने का सामने आया है। मंगलवार तड़के ईएमयू ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे के अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इससे रेल सेवाएं वाधित हुई हैं।
रेल अधिकारी के अनुसार उक्त घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना से व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित जुरुर हुई हैं और अनेक ट्रेनें अपने समय से विलंब हो गई हैं। अधिकारी का कहना था कि अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली यह एक खाली ईएमयू ट्रेन थी जो कि बेपटरी हो गई। रेलवे के शीर्ष अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रेल यातायात बहाल करने का काम कर रहे हैं। रेलवे ने घटना के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।