Home देश दिवाली के चलते ट्रेनें फुल, हजारों का वेटिंग, पुणे डिविजन ने रेलवे...

दिवाली के चलते ट्रेनें फुल, हजारों का वेटिंग, पुणे डिविजन ने रेलवे बोर्ड से की विशेष ट्रेनें जारी करने का अनुरोध

78
0

पुणे। दिवाली के दौरान पुणे से चलने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हो जाती हैं और कई ट्रेनों में हजारों लोगों का टिकट वेटिंग में रहता है। इसलिए, पुणे रेलवे विभाग ने रेलवे बोर्ड से कुछ मार्गों पर विशेष ट्रेनें जारी करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि पुणे में काम, व्यवसाय और शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में नागरिक रहते हैं। ये नागरिक दिवाली उत्सव के लिए अपने पैतृक गांवों में जाते हैं। इसलिए, इन नागरिकों द्वारा रेलवे टिकट की बुकिंग पहले से ही कराई जाती है। साथ ही रेल यात्रा सुरक्षित और सस्ती है. इसलिए, नागरिकों द्वारा ट्रेनें पसंद की जाती है। यही कारण है कि दिवाली के दौरान पुणे से विभिन्न शहरों को जाने वाली रेलवे की सभी ट्रेनें पूरी तरह से फुल रहती हैं। कुछ ट्रेनों का वेटिंग टिकट 11 हजार बताया जा रहा है। इससे नागरिकों के मन में यही सवाल है कि आखिर अपने गांव कैसे जाएं ? खासकर पुणे से बिहार के दानापुर जाने वाली ट्रेन की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस ट्रेन में 11 हजार की वेटिंग है। तो वहीं, नागपुर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 7 हजार है। इसके अलावा इंदौर के लिए 5000, नांदेड़ के लिए 3000 की वेटिंग है। इसको देखते हुए नागरिक दिवाली के दौरान स्पेशल ट्रेनें छोड़ने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुणे डिविजन ने अब दानापुर और उत्तर भारत के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें छोड़ने की मांग की है. लेकिन, दिवाली के दौरान उत्तर भारत में ट्रेनों की संख्या अधिक होती है. इसलिए कहा जा रहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों को अनुमति मिलने की संभावना कम है. इसमें यात्रियों को परेशानी हो रही है.