Home राजनीति 5 से 7 नवंबर तक भुज में होगी संघ की अखिल भारतीय...

5 से 7 नवंबर तक भुज में होगी संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक

29
0

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आने वाले 5 से 7 नवंबर को गुजरात के भुज में बड़ा आयोजन करेगा। इस दौरान आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक होगी। बैठक में अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा बन सकती है, साथ ही पूरे देश में होने वाली कार्यक्रमों की भी चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और इस मौके पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 5 से 7 नवम्बर तक भुज (गुजरात) में होगी। इस बैठक का आयोजन 5, 6 एवं 7 नवंबर 2023 को होगा।
बैठक में संघ की रचना के अनुसार गठित कुल 45 प्रांतों से प्रांत संघचालक , कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारक तथा उनके सहसंघचालक, सहकार्यवाह तथा सह प्रांत प्रचारक सहभागी होने वाले हैं। बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी अखिल भारतीय पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहने वाले हैं।