Home अन्य होटल के कमरे में मिला इटली के नागरिक का शव

होटल के कमरे में मिला इटली के नागरिक का शव

19
0

जगदलपुर: छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित अविनाश इंटरनेशनल होटल में विदेश से आए नागरिक का शव मिला है। 71 वर्षीय इटली निवासी मोरे फ्रांसिस्को पेशे से इंजीनियर थे, वे नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में अपनी सेवाएं देने आए हुए थे। इटली के इटालियाना शहर के मोरे पिछले 17 अक्टूबर से होटल में रुके हुए थे। शुक्रवार की सुबह से उनके कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर देर शाम उनके मित्र ने होटल कर्मचारियों को साथ लेकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। वे बिस्तर पर मृत मिले। होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दी। सीएसपी विकास कुमार ने हृदयघात से मारे जाने की संभावना जताई है। मामले की विवेचना की जा रही है।