मुंबई। मुंबई से महज कुछ ही दूरी पर एक रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल स्टेशन पर लगे एस्केलेटर के बिल्कुल करीब इजराइल का झंडा लगा हुआ है. इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग खूनी होती जा रही है. इसमें कई निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं। इन दोनों के बीच चल रही जंग में दुनिया भी बंटी हुई नजर आ रही है. न केवल वैश्विक स्तर पर बल्कि स्थानीय स्तर पर भी यह युद्ध मतभेद पैदा कर रहा है। इसका प्रमाण मुंबई से सटे मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर आकर देखने को मिलता है। मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर जब आप उतरेंगे और मुंब्रा पूर्व की ओर बढ़ेंगे तब मुख्य सीढ़ी जिस पर एस्केलेटर है, इस स्थान पर इजराइल का झंडा का स्टीकर लगा हुआ है। अनजाने में नागरिकों को इस झंडे पर चलते हुए देखा जा सकता हैं। दरअसल दुनिया भर में इस्लाम को मानने वाले लोग गाजा पट्टी में रहने वाले नागरिकों के लिए मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर सेव गाजा नाम से कैंपेन चला रहे हैं. वहीं, मुंब्रा स्टेशन पर इस झंडे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आख़िर इस जगह पर ये झंडा किसने और क्यों लगाया. हालांकि यह अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. यह मामला गुरुवार शाम को सामने आया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस झंडे का स्टीकर इस जगह पर किसने और क्यों लगाया ? तो फिलहाल यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. मगर यह अनुमान लगाया गया है कि यह झंडा गाजा पर इजरायल के हमले के विरोध में लगाया गया होगा।