Home देश छात्र ने शिक्षक को गोली मारी

छात्र ने शिक्षक को गोली मारी

61
0

कानपुर । कानपुर में एक निजी स्कूल के बाहर 10वीं के छात्र ने अपने टीचर पर गोली चला दी। टीचर के गले पर गोली के छर्रे लगे हैं। साथ ही, एक 10वीं क्लास की छात्रा भी घायल हुई है। छात्र अपने चचेरे भाई के साथ टीचर पर हमला करने आया था। चचेरा भाई 11वीं क्लास में पढ़ता है। दोनों नाबालिग हैं। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। कॉलेज गेट पर फायरिंग होने के चलते वहां भगदड़ मच गई। स्कूली बच्चों ने भागकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पूरा मामला शुक्रवार का कानपुर के चौबेपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूट का है। टीचर ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को छात्र को क्लास में डंडा मार दिया था। वजह थी कि छात्र ने एक छात्रा पर कमेंट किया था। छात्रा ने इसकी शिकायत टीचर से कर दी थी। इसके बाद टीचर ने उसी के सामने छात्र की पिटाई की थी। लडक़ी के सामने बेइज्जती होने से छात्र भडक़ गया।