Home देश बद्रीनाथ धाम भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का प्रेरणास्रोत है: उपराष्ट्रपति

बद्रीनाथ धाम भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का प्रेरणास्रोत है: उपराष्ट्रपति

58
0

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी दो दिवसीय उतराखंड यात्रा के दूसरे दिन आज रुद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। धनखड़ ने केदारनाथ धाम में बाबा केदरनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस यात्रा में राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी दी। धनखड़ ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। अपने अनुभव को एक एक्स मीडिया पोस्ट में साझा करते हुए उपराष्ट्रपति ने लिखा- “जय श्री केदार! गढ़वाल हिमालय की गोद में, मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया! केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण धामसे मंदिर परिसर की सुगम्यता और सुंदरता में हुई वृद्धि सराहनीय है। भक्तहितकारी और दया के सागर शिव सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान करें!”