Home Uncategorized ग्राम नगपुरा और बोरई में जनआशीर्वाद कार्यक्रम… भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने...

ग्राम नगपुरा और बोरई में जनआशीर्वाद कार्यक्रम… भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने आम जनता से भेंट मुलाकात कर आर्शीवाद किया प्राप्त

23
0

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने अंजोरा मंडल के ग्राम नगपुरा और बोरई में जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों से भेंट और संवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी साथियों का भाजपा के प्रति विश्वास एवं समर्थन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

जनआर्शीवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर का कार्यकर्ताओ ने आत्मीय स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया, जिससे विश्वास हो गया है विधानसभा के हर बूथ पर कमल का फू ल खिलना तय है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में परिचात्मक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन एकत्रित हुए।

श्री ललित चन्द्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी का पासा एक बार फिर फेंककर यह मान लिया है कि उसने प्रदेश के किसानों को कर्ज के दलदल में आकंठ धँसा दिया है। पिछली बार हुई कर्जमाफ ी में किसानों के साथ बड़ा छलावा हुआ है। अब इस बार कांग्रेस के इस झाँसे में प्रदेश के किसान कतई नहीं आएंगे।

इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, मनोज सोनी जी, शिव कुमारी वैष्णव जी,भाना ठाकुर जी , ओमेश्वर जी, मुकुंद जी,संतोष जी, सुरेश सुखदेव देवांगन जी, पवन महतेल जी, ओमकार जी, शंकर चौहान जी, सचिन सिन्हा जी आदि कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।