Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर अरबाज-सोहेल ने मचाया धमाल

‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर अरबाज-सोहेल ने मचाया धमाल

13
0

 

‘बिग बॉस 17’ दर्शकों का भरसूप मनोरंजन कर रहा है. इन दिनों सलमान खान का यह शो खूब चर्चा में बान हुआ है. वहीं शो का मजा दोगुना होने वाला है. सलामन खान के अलावा अब उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी शो को होस्ट करेंगें.

वहीं आज के इस एपिसोड का दो नया प्रोमो जारी हुआ है, जहां वे घरवालों को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस एपिसोड का नाम ‘जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल’ है.

कपल्स के मजे लेते दिखे अरबाज और सोहेल

वहीं पहले प्रोमो में अरबाज और सोहेल घर के कपल्स के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. सोहेल पूछते है कि यहां पर सबसे मंझा हुआ खिलाड़ी कौन है? जिसपर अरबाज कहते हैं कि मंझा नहीं पता लेकिन बंधा हुए एक खिलाड़ी है जिसका नाम नील है. फिर वह कहते हैं कि ऐश्वर्या ने नील को बांध कर रखा है. इसके बाद वह अंकिता लोखंडे और विक्की जौन की फिरकी लेते हुए नजर आएं.

सनी तहलका के साथ जमकर किए मजे

वहीं दूसरे प्रोमो में दोनों भाईयों ने सनी तहलका के साथ मजाक-मस्ती करते हुए दिखें. सोहेल तहलका से कहते हैं कि आप जो लैंग्वेज में बता करते हुए उसी लैंग्वेज में हमारे बारे में कुछ बताइए. सनी के बोलने के बाद अरबाज पूछते हैं कि आपने गाली तो नहीं दी. इसके बाद अरबाज भी तहलका को जवाब देते हुए उन्हीं के लैंग्वेज में बात करते हैं और कहते हैं कि ‘लेकिन मैंने आपको गाली दी है.’