Home मनोरंजन सीरीज द रेलवे मेन का टीजर जारी

सीरीज द रेलवे मेन का टीजर जारी

31
0

भोपाल गैस कांड पर आधारित सीरीज द रेलवे मेन का टीजर जारी कर दिया गया है। यह सीरीज भोपाल त्रासदी की एक अनकही कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में आर. माधवन और के के मेनन अभिनय किया है। सीरीज के निर्माताओं ने यह भी घोषणा की है कि सीरीज 18 नवंबर को रिलीज होगी। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। चार-एपिसोड की सीरीज का निर्देशन शिव रवैल द्वारा किया गया है। दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक आपदा, भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित और सच्ची कहानियों से प्रेरित, द रेलवे मेन साहस और मानवता को सलाम करने का एक रोमांचकारी विवरण है। यह सीरीज भारत के गुमनाम नायकों रेलवे कर्मचारियों की एक मार्मिक कहानी प्रस्तुत करता है, जो अपने कर्तव्य से परे जाकर एक असहाय शहर में फंसे सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।