Home देश जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग, पुलिसकर्मी की हत्या

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग, पुलिसकर्मी की हत्या

12
0

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में आंतकियों ने बारामूला में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली। डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे। आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में उनके घर में घुसकर गोलीबारी की थी।
बीते तीन दिनों में ये तीसरा टारगेटेड अटैक है। इससे पहले सोमवार को पुलवामा में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि, रविवार को श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, घायल पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।