Home Uncategorized कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल,  ललित चन्द्राकर ने भाजपा...

कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल,  ललित चन्द्राकर ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत

81
0

दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम लोगों का लगातार मिल रहे समर्थन व पूर्व में किये गये कार्यों से प्रभावित होकर लोगों का झुकाव व जुड़ाव भाजपा की ओर हो रहा है,इस बात की पुष्टि तब हो गई जब पार्टी की नीति-रीति व प्रत्याशी ललित चन्द्राकर के मिलनसार से प्रभावित होकर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मचादूर व चिरपोटी के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्रकार ने स्वागत किया द्य भाजपा प्रवेश करने वाले युवाओ पहले कांग्रेस से तालुकात रखते थे।

ऐसे युवकों की संख्या सैकड़ो में ग्राम मचांदुर और चिरपोटी से युवा साथी भाजपा में प्रवेशकिया है उनमें प्रमुख रूप से सर्व श्री बैसाखुराम साहू, जनाब मोहम्मद सफि हिकेश्वर साहू, नीलकंठ निषाद, केशव यादव, वीरेंद्र साहू, नूतन यादव, रवि यादव, चंदन मेश्राम, योगेंद्र साहू, नन्दकिशोर साहू, दानी साहू, रोहण कुंजाम, टिकेश्वर कुंजाम, ढाल सिंह कुंजाम, धर्मेंद्र पारधी, जितेंद्र पारधी, योगेश यादव, नीरज साहू, अमित यादव, खेमचंद साहू, नारायण साहू, शेखर निषाद, भुवन निसाद, रवि पारधी, अजय पारधी, प्रदीप कुंजाम, रविशंकर साहू, मनोज चेलक, दिपेश निषाद, डिलेश्वर नेताम, तामेश्वर मेश्राम, सागर साहू, देवेंद्र कुमार साहू, नीलेश नेताम, प्रभात नेताम, नरेंद्र, अजय कुमार, देवानंद पारधी, मनोज पारधी, सुभाष पारधी, उपेश पारधी, ताकेस्वर पारधी, लोमश पारधी, देवेंद्र पारधी, मनीष पारधी, हरिश्चंद्र पारधी, खुमेंद्र साहू, मिथलेश साहू, तुलाराम साहू, देवांशु साहू, ताकेश्वर चौहान, भेखलाल निसाद, नीरज निषाद, डोमेन ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, खिलावन साहू, शिवमंगल साहू, देवव्रत ठाकुर, विक्रम ठाकुर, वीरेंद्र यादव, जयप्रकाश साहू, कुलदीप साहू, डिपेंद्र पनरिया, धर्मेंद्र साहू, झमेन्द्र साहू, मनोज साहू, कुलेश निषाद, पोखराज निषाद, सूरज साहू, नोहर साहू, गिरधारी साहू, पूकेश्वर साहू, संतोष साहू, घनश्याम साहू, एवेंद्र कुमार साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है ।

भाजपा प्रवेशपर ललित चंद्राकार ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।