Home अन्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा,भाजपा सी आर पी एफ के बड़े-बड़े बक्से...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा,भाजपा सी आर पी एफ के बड़े-बड़े बक्से में पैसे भरकर ला रही

20
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ चार दिन रह गए हैं। 7 नवंबर को राज्य में पहले चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी, सीआरपीएफ) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए…।”

नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन मान्य पाए गए हैं। प्रत्याशी 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था। दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर मतदान होना है।