Home अन्य जंगल में चल रहा था जुआ, पहुंची पुलिस की टीम, 30 हजार...

जंगल में चल रहा था जुआ, पहुंची पुलिस की टीम, 30 हजार जब्त

19
0

बिलासपुर कोटा क्षेत्र के कोरी डेम से लगे लालपुर के जंगल में जुआरियों के फड़ पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दूसरे कोटा समेत आसपास के जुआरी शामिल हैं।

जुआरियों के कब्जे से 30 हजार रुपये जब्त किया गया है। कोटा पुलिस को सूचना मिली कि कोरी डेम से लगे लालपुर के जंगल में जुआरियों की भीड़ लगी है। इस पर थाना प्रभारी टीपी नवरंग ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम जंगल में जुआरियों के फड़ तक पहुंच गई। जवानों को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस से बचने के लिए जुआरी जंगल में भागने लगे। कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए। वहीं, पुलिस ने हरीश उर्फ गोलू ठाकुर(47), विनोद श्रीवास उर्फ बिल्लू (42) अनिकेत रजक (24) तीनों निवासी कोटा, मुकेश चंद्राकर(38) ग्राम कोड़ापुरी थाना कुंडा जिला कवर्धा, मो. आहिल निवासी चिल्हाटी थाना सरकंडा को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से 30 हजार 100 रुपये जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।