Home देश मजदूर ने पत्नी को स्मार्टफोन ‎किया गिफ्ट, तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी...

मजदूर ने पत्नी को स्मार्टफोन ‎किया गिफ्ट, तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी

15
0

बांका । बिहार के बांका जिले में एक मजदूर ने अपनी पत्नी को स्मार्ट फोन ‎गिफ्ट ‎किया, उसके कुछ ‎‎दिन बाद वह अपने प्रेमी संग भाग ‎निकली। जब प‎ति को इसकी खबर लगी तो उसने पु‎लिस में ‎शिकायत दर्ज कराई है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मामला ‎बिहार का है, जहां महिला के पति ने उसे कुछ दिन पहले ही एक नया स्मार्ट फोन खरीदकर दिया था। महिला का पति नेपाल में मजदूरी करता है। पति ने नेपाल से वापस आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ‎जिस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। पुलिस में कई गई शिकायत के अनुसार, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक नेपाल में मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले युवक अपने घर आया था। यहां उसकी पत्नी ने उससे एक नया स्मार्टफोन दिलाने को कहा। पत्नी द्वारा जिद करने पर पति ने उसे 20 हजार रुपये का नया मोबाइल हैंडसेट गिफ्ट में दिया था। इसके बाद, वह वापस काम के लिए नेपाल चला गया। युवक ने अमरपुर पुलिस को बताया ‎कि नेपाल पहुंचने के कुछ दिन बाद जब मैंने अपनी पत्नी को उसके मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया तो वह बंद था। तब मुझे संदेह हुआ। मैंने अपने गांव के एक पड़ोसी से संपर्क किया। उसने बताया कि तुम्हारी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
पीड़ित पति ने पु‎लिस को बताया ‎कि इसके बाद वह वापस यहां आया है और अपनी लापता पत्नी की तलाश के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अमरपुर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है, लेकिन महिला वयस्क है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने के लिए वो स्वतंत्र है। हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। पु‎लिस ने बताया ‎कि प्रेमी के साथ फरार हुई महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर गई है। इनकी उम्र 2 से 6 साल के बीच है। अब पत्नी की अनुपस्थिति में पति ही अपने बच्चों की देखभाल कर रहा है।