Home अन्य नड्डा बोले- कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा

नड्डा बोले- कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा

18
0

बिलासपुर । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि, यहां मैं आया तो एक नारा सुना- अब न सहिबो, बदलकर रहिबो। ये इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा, अनाचार होगा, अत्याचार होगा। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया है। इसे हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। इससे पहले नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत वीर गुंडरदेही की धरती को नमन करने से की। वहीं माइक के ठीक से काम नहीं करने पर तंज किया कि इसे कहीं भूपेश बघेल की बीमारी तो नहीं लग गई।
नड्डा ने मोदी सरकार की योजनाएं और आदिवासी हितों में लिए गए फैसले को बताया। साथ ही घोषणापत्र के वादों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आएगी तो विकास की गारंटी पक्की है, लेकिन अगर उनको लेकर आए, यानी बघेल और कांग्रेस को लेकर आए तो लूट की गारंटी पक्की है।