Home अन्य सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्‍सलियों ने की फायरिंग,चार घंटे में कुल...

सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्‍सलियों ने की फायरिंग,चार घंटे में कुल 22.03 प्रतिशत मतदान

8
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है। नक्‍सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्‍य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्‍तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है।

सुकमा में वोटिंग के बीच पुलिस-नक्‍सली में मुठभेड़

छत्‍तीसगढ़ में 20 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले से पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार दुरमा व बंडा के जंगलों में पुलिस व डीआरजी की संयुक्‍त टीम और नक्‍सलियों के बीच फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि नक्‍सली यहां मतदान प्रभावित करने आए थे। लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद घटनास्‍थल से भाग गए। फिलहाल फायरिंग रुक गई। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

चार घंटे में कुल 22.18 प्रतिशत मतदान

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के वोटर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 सीटों पर हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में 22..18 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दो घंटे में जहां 9.93 प्रतिशत वोट पड़े थे वहीं अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत दोगुने से अधिक बढ़ गया है। 11 बजे तक कुल 22.18 प्रतिशत मतदान हो गया। कांकेर में सबसे ज्‍यादा 34.65 प्रतिशत तो बीजापुर में सबसे कम 9.11 प्रतिशत मतदान हुआ।