Home अन्य आज जशपुर सहित इन जगहों पर जनसभा करेंगे राहुल गांधी

आज जशपुर सहित इन जगहों पर जनसभा करेंगे राहुल गांधी

17
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आठ नवंबर को विशेष विमान द्वारा दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे।

जशपुर में दोपहर एक बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कतकालो, ब्लाक अंबिकापुर, जिला सरगुजा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। कतकालो में दोपहर दोपहर बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

केदारनाथ के दर्शन के बाद फिर छत्तीसगढ़ का दौरा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बीच राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई चर्चाएं हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव के ठीक एक दिन बाद राहुल गांधी फिर छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरा कर रहे हैं।