Home खेल वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

22
0

भारत की धरती पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए कुल 10 टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से चार चांद लगा रहे हैं। बल्लेबाज चौके-छक्कों की जमकर बरसात कर रहे हैं, तो गेंदबाज भी अपनी घातक बॉलिंग से खूब महफिल लूट रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो पांच गेंदबाज, जिन्होंने विश्व कप 2023 में अब तक झटके हैं सर्वाधिक विकेट।

मोहम्मद शमी : वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम है। शमी इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार लय में दिखाई दिए हैं और वह सिर्फ 4 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। शमी दो दफा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

एडम जम्पा : वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एडम जम्पा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जम्पा ने अब तक टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में कुल 20 विकेट झटके हैं। शुरुआती दो मैचों में जम्पा के हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा था, लेकिन इसके बाद कंगारू स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अगले छह मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं।

मार्को जेनसन : विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन मौजूद हैं। जेनसन 8 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं। पावरप्ले में जेनसन ने लगभग हर मुकाबले में साउथ अफ्रीका को शुरुआती सफलताएं दिलाई हैं। इसके साथ ही वह अंतिम ओवर्स में भी बेहद घातक साबित हुए हैं।

दिलशान मधुशंका : भले ही श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने अपनी घातक गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी है। मधुशंका ने अब तक खेले 8 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

शाहीन अफरीदी : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। अफरीदी 8 मैचों में कुल 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।