Home मनोरंजन स्वरा भास्कर को याद आई बॉलीवुड की दिवाली पार्टी

स्वरा भास्कर को याद आई बॉलीवुड की दिवाली पार्टी

63
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया था। मां बनने के बाद एक्ट्रेस बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है।

ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड के किसी इवेंट और दिवाली पार्टीज का हिस्सा भी नहीं बन पा रही हैं, ऐसे में अदाकारा अपने पुराने दिनों काफी मिस कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने दिल की इच्छा जाहिर की है।

स्वरा भास्कर को याद आ रही है दिवाली पार्टीज

नई-नई मां बनीं स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसके शुरुआत में वह अपनी बेटी राबिया के साथ बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं। इसके दौरान वह फोन पर स्क्रॉल करते हुई अपनी पुरानी यादों को ताजा करती है, जिसमें उनके बॉलीवुड के दिवाली लुक्स को दिखाया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मां बनने के बाद मुझे वो सब याद आ रहा जब मैं तैयार होती थी और जगह-जगह जाती थी।

फरवरी में की थी शादी

बता दें, एक्ट्रेस ने इसी साल दो बार शादी की पहली कोर्ट मैरीज तो फरवरी में हुई थी। तो वहीं, मार्च में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी पूरे रीति-रिवाजो से शादी की थी।

दिल्ली में शादी के बाद इस कपल का बरेली में भी ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था, जिसमे कई नेता शामिल हुए थे। बता दें, फहाद एक स्टूडेंट लीडर और कार्यकर्ता हैं, जो समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। वो इस समय महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं।