Home देश तरनतारन में ट्रिपल मर्डर

तरनतारन में ट्रिपल मर्डर

69
0

तरनतारन । पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। तरनतारन के पट्टी के गांव तुंग में यह वारदात मंगलवार देर रात की है। मरने वालों में इकबाल सिंह (70), उसकी पत्नी लखविंदर कौर और भाभी सीता कौर शामिल है। कत्ल के पुख्ता कारण का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि घर के हालात देखकर इसे लूट से जोडक़र देखा जा रहा है। परिवार के पास छत्तीसगढ़ का रहने वाला अशोक नौकरी करता था। कत्ल की वारदात के बाद नौकर गायब है।