Home अन्य बड़े कद के नेताओ से त्रस्त हर वर्ग अब, झाड़ू मार सफाई...

बड़े कद के नेताओ से त्रस्त हर वर्ग अब, झाड़ू मार सफाई का मन बना चुकी बिलासपुर की जनता: उज्वला

39
0

बिलासपुर। विधानसभा से आम आदमी पार्टी से पार्टी चुनाव लड़ रही उज्जवला कराड़े का धुंआधार जनसंपर्क जारी है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर उज्जवला कराड़े ने बिलासपुर विधानसभा के रेल्वे जी एम ऑफिस, पुलिस ग्राउंड फटाका दुकान व साराफा बाजार क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क किया।
इस दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर डा.उज्जवला को अपनी समस्या सुनाई और प्रशासन की विफलता और भाजपा कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही इस दौरान महिलाओं ने डा.उज्जवला का जोरदार समर्थन किया। बता दें कि बिलासपुर विधानसभा में पुराने शहरों को देख-देख कर जनता ऊब गई है और इस बार जनता पूरे बदलाव के मन में है डॉक्टर उज्ज्वल कराड़े के चुनाव लडऩे से क्षेत्रवासियो ने प्रफुल्लित होकर पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है।
डॉ.उज्जवला कराड़े ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके जनसंपर्क में उपस्थित समर्थकों की संख्या से नजर आ रहा है की वे अपने क्षेत्र वासियों के लिए कितना मायने रखती हैं।