Home मनोरंजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द बनने वाली है मां

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द बनने वाली है मां

41
0

मुंबई । छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं। छोटी बहू से घर-घर में मशहूर हुईं रुबीना अपनी शादी के पांच साल बाद पति अभिनव शुक्ला के बच्चे को जन्म देंगी और ऐसे में वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को फैमिली और दोस्तों संग खूब यादगार बना रही हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति अभिनव और दोस्त अर्जुन बिजलानी संग मस्ती करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अर्जुन बिजलानी ने पेरेंट्स-टू-बी कपल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- भगवान तुम लोगों को भला करें !! जीवन का सबसे अच्छा चरण !! आपकी नन्हीं परी को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता!! इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अर्जुन रुबीना और उनके पति संग खूब मस्ती करते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस के बंप की तरफ इशारा कर भी पोज दे रहे हैं।