Home व्यापार पतंजलि को नेपाल को गैर-बासमती चावल दान देने निर्यात प्रतिबंध से छूट

पतंजलि को नेपाल को गैर-बासमती चावल दान देने निर्यात प्रतिबंध से छूट

28
0

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने नेपाल में भूकंप से प्रभा‎वित लोगों के लिए दान के रूप में 20 एमटी गैर-बासमती सफेद चावल भेजने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से एक बार की छूट दी प्रदान की है। पतंज‎लि आयुर्वेद पर घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने और अनुरोध पर सरकार द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर निर्यात की अनुमति दी गई है। अक्टूबर में जारी डीजीएफटी की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है। इसमें से नेपाल को 95,000 टन, कैमरून को 190,000 टन, कोट डिलवोइर को 142,000 टन, गिनी को 142,000 टन, मलेशिया को 170,000 टन, फिलीपीन को 295,000 टन और सेशेल्स को 800 टन चावल दिया जाएगा। पतंजिल के लिए नेपाल एक प्रमुख बाजार है। नेपाल में छह नवंबर की आधी रात से ठीक पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।