Home खेल बास डि लीडे ने तोड़ा पिता का वर्ल्‍डकप रिकॉर्ड, ‎लिए सर्वा‎‎धिक ‎विकेट

बास डि लीडे ने तोड़ा पिता का वर्ल्‍डकप रिकॉर्ड, ‎लिए सर्वा‎‎धिक ‎विकेट

104
0

नई दिल्‍ली। वर्ल्‍डकप 2023 में नीदरलैंड के बास डि लीडे सर्वा‎‎‎धिक ‎विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए हैं। गौरतलब है ‎कि भारत के खिलाफ मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड्स की टीम को 160 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के दौरान डच बॉलर बास डि लीडे एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। 23 वर्षीय प्लेयर मैच में टीम के सबसे कामयाब बॉलर रहे, उन्‍होंने मैच में गिरे भारत के कुल 4 विकेटों में से दो अपने नाम किए। इन दो विकेट्स के साथ बास वर्ल्‍डकप में नीदरलैंड्स की ओर से अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इस ‎रिकार्ड में उन्‍होंने अपने पिता टिम डि लीडे को ही पीछे छोड़ा है। दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज बास वर्ल्‍डकप 2023 के डच टीम के सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्‍होंने 9 मैचों की आठ पारियों में 30.43 के औसत 487 रन देकर 16 विकेट लिए। बास का स्‍ट्राइक रेट 25.1 और इकोनामी 7.26 का रहा। गौरतलब है ‎कि उनके पिता टिम ऑलराउंडर की हैसियत से 1996, 1999 और 2007 के वर्ल्‍डकप में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। तीन वर्ल्‍डकप के 14 मैचों में 38.85 के औसत से 14 विकेट टिम के नाम हैं, इस रिकॉर्ड को बास ने अपने पहले ही वर्ल्‍डकप में पीछे छोड़ दिया है।
टिम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो 29 मैचों में 16.66 के औसत से 400 रन और 34.44 के औसत से 29 विकेट उनके नाम हैं। दूसरी ओर, उनके बेटे बास ने ऑलराउंडर की हैसियत से अब तक 39 वनडे इंटरनेशनल में 24.43 के औसत से 904 रन बनाने के अलावा 31.42 के औसत से 40 विकेट लिए हैं। वनडे में पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाने का कारनामा भी वे कर चुके हैं। रिकॉर्ड के लिहाज से बास ने अब तक पिता से खुद को बेहतर किया है। बेंगलुरु के इस मैच में मिली करारी के साथ नीदरलैंड्स टूर्नामेंट का वर्ल्‍डकप 2023 में अभियान समाप्‍त हुआ। टीम ने 9 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हासिल किए और वह 10 टीमों में सबसे आखिरी नंबर पर रही।