Home खेल जडेजा ने गेंदबाजी में कर ‎दिया कमाल, 27 साल बाद बनाया बड़ा...

जडेजा ने गेंदबाजी में कर ‎दिया कमाल, 27 साल बाद बनाया बड़ा कीर्तिमान

16
0

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ‎खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल कर ‎दिया। उनको आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ बैटिंग करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने जमकर गेंदबाजी की। जडेजा ने अपनी लेफ्ट हैंड ऑर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाजी से डच टीम के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने इस दौरान 27 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। भारतीय टीम इस मुकाबले को 160 रन से जीतने में सफल रही। अब टीम इंडिया का सामना 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा ने नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स ओ डाउड को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने रोएल्फ वानडर मर्वे को शमी के हाथों कैच कराकर विपक्षी टीम को आठवां झटका दिया। इस तरह से जडेजा वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने 27 साल पहले यानी 1996 के विश्व कप में 15 विकेट हा‎सिल ‎किए थे। जडेजा के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में 16 विकेट हो गए हैं।
हालां‎कि अनिल कुंबले अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि युवराज सिंह 15 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। युवी ने 2011 के विश्व कप में 11 विकेट चटकाए थे वहीं कुलदीप यादव और मनिंदर सिंह एक समान 14 विकेट के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। कुलदीप इस विश्व कप में अभी तक 14 विकेट ले चुके हैं वहीं मनिंदर ने 1987 के विश्व कप में 14 विकेट ‎लिए थे। भारत किसी एक वर्ल्ड कप में लगातार सबसे अधिक मैच के जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप में अजेय है। उसने नीदरलैंड्स को हराकर लगातार नौंवी जीत दर्ज की।