Home मनोरंजन फिल्म टाइगर-3 की एडवांस बुकिंग शुरु

फिल्म टाइगर-3 की एडवांस बुकिंग शुरु

27
0

मुंबई । बालीवुड की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर-3 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म इसमें काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। सलमान खान की फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में अब तक लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की डिमांड देखते हुए मेकर्स ने कई थिएटर्स में फिल्म को 24 घंटे तक चलाए जाने की अनाउंसमेंट की है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है टाइगर 3 अपने पहले हफ्ते ही 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। इस बीच मेकर्स ने टाइगर 3 का रनटाइम बढ़ा दिया है और दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 का रनटाइम बढ़ाए जाने की जानकारी दी है। उनके मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 22 सेकेंड्स जोड़ दिए हैं।