Home देश 10वीं की छात्रा बनी मां

10वीं की छात्रा बनी मां

34
0

हाथरस ।हाथरस के जिला अस्पताल के शौचालय में 10वीं की छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। उसकी शादी नहीं हुई है। छात्रा और उसकी मां इस नवजात को वहीं छोडक़र जाना चाहती थी। लेकिन बच्ची शौचालय की शीट में ही फंस गई। जब इसकी जानकारी डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को हुई तो खलबली मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने इस बच्ची को शौचालय की सीट से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। छात्रा और उसकी नवजात बच्ची को महिला अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया। दोनों स्वस्थ्य हैं।