Home देश जम्मू कश्मीर: दो आतंकवादी मार गिराए

जम्मू कश्मीर: दो आतंकवादी मार गिराए

14
0

बारामुला । उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकवादी को मार गिराए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी खराब दृश्यता और बिगड़े मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क सैनिकों ने आतंकियों की हरकत को देखते हुए उन्हें ललकारा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। पिछले महीने सुरक्षा बलों ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
सेना ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया है।