Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट संस्थान पर 13 साल में 23 करोड़ खर्च,...

छत्‍तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट संस्थान पर 13 साल में 23 करोड़ खर्च, एक भी छात्र पास नहीं

351
0

रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजीत जोगी ने होटल मैनेजमेंट संस्थान में 13 साल में 23 करोड़ खर्च करने के बाद भी एक भी छात्र के पास नहीं होने पर सवाल किया।मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि संस्थान में भवन निर्माण कार्यों पर 20 करोड़ 71 लाख व्यय किया गया। लैब उपकरण सेटअप पर कोई व्यय नहीं हुआ है. संस्थान की स्थापना से लेकर दिसंबर 2018 तक वेतन भत्तों पर तीन करोड़, 31 लाख स्र्पये भुगतान किया गया। जोगी ने कहा कि मंत्री के उत्तर से जो तस्वीर सामने आई है, वह शर्मसार करने वाली है। 13 साल में 23 करोड़ खर्च करने के बाद भी एक भी व्यक्ति वहां से शिक्षित होकर नहीं निकला। मंत्री साहू ने कहा कि वर्तमान में बिलासपुर उच्च न्यायालय में प्रकरण था। फैसले का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इसका उपयोग किया जा सके। जोगी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने ऐसा स्टे नहीं दिया है कि इंस्टीट्यूट चालू ना करें। मान्यता के लिए आवेदन लगाया दिया जाए और लैब स्थापित कर दिया जाए। साहू ने कहा कि कोर्ट में प्रिंसिपल और बाकी गए हैं। तो जोगी ने कहा की कार्यवाही के लिए इंतजार मत करिए। इस पर मंत्री ने कहा कि जो सही कदम होगा उठाया जाएगा।