Home खेल वे 5 फैक्टर जो भारत पर पड़ सकते हैं भारी,जब शमी से...

वे 5 फैक्टर जो भारत पर पड़ सकते हैं भारी,जब शमी से सेमीफाइनल में 28वें ओवर में हुई भयानक भूल

16
0

क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपर संडे बस कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. वैसे तो टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए लगातार 10 मैच जीत लिए हैं और फाइनल में धमाकेदार जगह बनाई है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती पार पाने के लिए टीम इंडिया की एक भी गलती भारी पड़ेगी. वैसे तो इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कोई बड़ी गलती नहीं की है. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले कुछ चीजों पर जरूर ध्यान देना होगा, वरना किए कराए पर पानी फिर सकता है. आइए ऐसे 5 फैक्टर्स को समझते हैं जहां टीम को जरूर ध्यान रखना होगा.

कैच और फील्डिंग में नहीं होनी चाहिए गलती
टीम इंडिया में इस समय जाडेजा जैसा सुपरस्टार फील्डर है लेकिन इसके बावजूद भी फील्डिंग में कई गलतियां देखने को मिली हैं. ऐसी ही एक चूक तब हुई जब सेमीफाइनल में 28वें ओवर में शमी से केन विलियमसन का कैच मोहम्मद शमी से छूट गया था. हालांकि कुछ ही मिनटों में 33वें ओवर में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विलियमसन को आउट कर दिया. लेकिन कैच की चर्चा जरूर बनी रही है. अगर विलियमसन टिके रहते तो भारत के लिए मुश्किल स्थिति बन गई थी. इसी तरह फील्डिंग में भी चौके बचाने होंगे और फील्डिंग से दबाव बनाए रखना होगा.

पार्टनरशिप को जल्द तोड़ना होगा
सेमीफाइनल में ही एक और वाकया देखने को मिला जब डेरेल मिचेल और केन विलियमसन के बीच भयंकर साझेदारी हो गई. यह साझेदारी बढ़ती ही जा रही थी. ऐसे में बड़ी पार्टनरशिप को पनपने से पहले ही रोक देना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो लंबी साझेदारी करने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में उन्हें रोकना होगा. स्मिथ और लाबुशेन पर नजर रखनी होगी और उन्हें जल्द से जल्द वापस पवेलियन भेजना होगा.

मिशेल मार्श को टिकने नहीं देना
इस समय ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श जबरदस्त फॉर्म में हैं. सेमीफाइनल में वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही जीरो पर निपट गए लेकिन उनके लिए तगड़ी रणनीति बनानी होगी. वे हाल ही में अपने एक बयान से भी चर्चा में हैं. एक पॉडकास्ट में फाइनल मुकाबले को लेकर बात करते हुए मिचेल मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में नहीं हारेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 450 रन बनाकर 2 विकेट गंवाएगी. वहीं, भारत की टीम 65 रन पर ही ऑल आउट हो जाएगी. हालांकि वे हलके फुल्के मूड में थे.