Home देश बंदरगाह में भीषण आग लगने से 40 नौकाएं जलकर खाक, करोड़ों का...

बंदरगाह में भीषण आग लगने से 40 नौकाएं जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

17
0

विशाखापट्टनम । आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। यहां पर एक नाव में लगी आग बढ़ते-बढ़ते 40 नावों तक फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ‎मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम के मछली बंदरगाह पर आग आधी रात तक लगभग 40 फाइबर-मशीनीकृत नावों में फैल गई। पुलिस और दमकल दल ने तुरंत आग बुझाने की कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया गया। हालां‎कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। डीसीपी आनंद रेड्डी ने कहा कि इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है ‎कि मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने नावों में आग लगा दी है। जबकि एक नाव में किसी पार्टी होने के कारण उसमें आग लग गई थी। बंदरगाह से दमकल के लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते हुए देखा गया। जबकि मछुआरे असहाय होकर आग को देखते रहे और उनकी आजीविका के साधन जलकर खाक हो गए। ईंधन टैंकों तक आग पहुंचने के कारण कुछ नौकाओं में विस्फोट भी हुआ। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
डीसीपी आनंद रेड्डी ने कहा कि आग रात करीब 11:30 बजे लगी। उन्होंने कहा कि नावों पर सिलेंडर के कारण विस्फोट हुआ है, इसलिए लोगों से दूर रहने के लिए कहा गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा ‎लिया हैं। आग लगने के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। विशाखापट्टनम के मछुआरों ने कहा कि आग के कारण मछली पकड़ने वाली लगभग 40 नौकाएं जल गईं। हर नाव की कीमत कम से कम 40 लाख रुपये थी।