Home देश हमास की तरह होंगे हमले, मोदी-शाह टारगेट पर

हमास की तरह होंगे हमले, मोदी-शाह टारगेट पर

13
0

श्रीनगर । आतंकी समूह कश्मीर फाइट की ओर से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है। आतंकवादी समूह ने आह्वान किया है कि जिस तरह हमास ने कुछ समय पहले इजरायल पर अटैक किया था, उसी तरह से हमले करने होंगे। आतंकी समूह कश्मीर फाइट ने अपने सदस्यों से पर्यटकों, गैर-स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को कहा है। साथ ही टेररिस्ट ग्रुप ने अपने सदस्यों से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने को कहा है।
कश्मीर फाइट ने अपने आतंकियों से कहा है कि हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाएं। संगठन ने धमकी भरे खत में लिखा है कि गाजा में हो रहा नरसंहार उन सभी लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है, जो संयुक्त राष्ट्र या फिर अन्य मानवाधिकार समूहों और देशों से उम्मीदें रखते हैं। मरी हुई खामोशी इन तथाकथित शांति के रक्षकों का जीवंत प्रमाण है। साथ ही कहा कि अगर ये पाखंडी गाजा नरसंहार के लिए तैयार हैं, तो एचओजेके के भविष्य के बारे में भी सोचें। अब समय आ गया है कि आईआईजेके में सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके अपनी रणनीति बदलें और अधिनायकवादी भारतीय शासन में और उसके आसपास हाई-प्रोफ़ाइल टारगटों पर ध्यान केंद्रित करें। आतंकी संगठन ने अपने लेटर में कहा है कि यह एक खतरनाक स्थिति है और सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके को बाहर आना होगा और ठीक उसी स्थान पर हमला करना होगा, जहां यह सबसे ज्यादा पीड़ा पहुंचाता है। टारगेट पर ध्यान केंद्रित करें और समूहों को तैनात करें।