Home अन्य युवती से छेडखानी का आरोपी जीजा गिरफ्तार

युवती से छेडखानी का आरोपी जीजा गिरफ्तार

44
0

बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 22 नवंबरको पीडिता द्वारा थाना तोरवा में उसके जीजा संजीव कुमार यादव उर्फ बबला द्वारा छेडखानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 606 / 2023 धारा 354, 354 क भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह(मापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुये, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश महज 05 घंटो के भीतर आरोपी संजीव कुमार यादव को पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफतार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, सउनि मनोरमा तिवारी, आरक्षक यशपाल टंडन, उदय पाटले का विशेष योगदान रहा ।