Home अन्य शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन

शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन

17
0

बिलासपुर । ब्रम्हलीन संत दादा साधु वासवानी जी के 144 वे अवतरणदिवस के अवसर पर 25 नवंबर को रामा वेली बिलासपुर में गलि क्र_2 से सुबह 8:30 जागरूकता रैली निकाली गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी का जन्म उत्सव 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस के रूप में पूरे भारत देश के साथ ही पूरे विश्व में भी मनाया जाता है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी साधु वासवानी छत्तीसगढ़ इकाई सेंटर के प्रमुख डॉक्टर रमेश कलवानी सपना कलवानी नानाक पंजवानी चित्रा पंजवानी की फैमिली के द्वारा जनता को जागृत करने के लिए हर वर्ष जागरूकता रैली निकालते हैं इस वर्ष भी यह रैली 25 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रामा वैली में जागरूकता का संदेश देते हुए शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मंन अपने स्वाद के खातिर पशुओं की हत्या क्यों करें ,, जनता को जागृत करते हुए भजन कीर्तन के साथ रैली रामा वैली मैं भ्रमण करते हुए 9:30 बजे दादा साधु वासवानी उद्यान पहुंची रैली में सबसे आगे छोटे बच्चे फल और सब्जियों की ड्रेस पहनकर शाकाहार का संदेश दे रहे थे और लोगों का आकर्षित के केंद्र बने हुए थे उसके पिछे सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा बैनर पोस्टर लिए हाथ में टक्ती लिए जागरूकता का संदेश देते हए सबसे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला विंग के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए दादा का संदेश सुनाते हुए चल रहे थे जागरूकता रैली का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया दादा साधु वासवानी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर आरती की गई अरदास की गई पल्लव पाया गया छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रौनक कलवानी ने लोगों को जागृत करते हुए जानकारी दी की शाकाहार अपनाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा मन भी स्वस्थ रहेगा और लंबी उम्र का राज भी शाकाहार है और बीमारियों से छुटकारा चाहते हैं तो शाकाहार अपनाएं हरी सब्जियां खाएं फल फ्रूट खाएं और हम इंसानों के लिए यही बना है मांस हमारे लिए नहीं है और मांसाहार खाने से कम से कम सात आठ घंटा लगता है उसे पेट में पचने के लिए और किसी भी जीव की हत्या करके आप उसका मांस खाते हो तो उसके साथ में आप दो-चार बीमारियां भी अपने पेट में ग्रहण करते हो मांसाहार खाना मतलब बीमारियों को आमंत्रण देना है इसके कारण आजकल लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं वह गंभीर बीमारियां हो रही हैं इसलिए नशा भी ना करें शराब भी सेवन न करें और मांस मटन से भी दूर रहे शुद्ध अहार शाकाहार बच्चों के डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही बच्चों को शाकाहार के प्रति आकर्षित करना चाहिए उन्हें जितना हो सके हरी सब्जियां फल फ्रूट खिलाना चाहिए और मांस नहीं खाना चाहिए क्यों नहीं खाना चाहिए।
इसके बारे में उन्होंने कहा कि आप बच्चों को वीडियो दिखाएं उन्हें बताएं कि किसी भी जानवर की हत्या करके मांस को केसे काटा जाता है कैसे पकाया जाता है वह दिखाए ताकि उन्हें एहसास हो इनके काटने से उनके रक्त बहने से कितनी पीड़ा होती है कितना दुख होता है और वह खुद ही मना करें कि हमें नहीं खाना है शाकाहारी बहुत सारी सब्जियां हैं फल फ्रूट है उसे खाने से शरीर पुष्ट होता है और मजबूत होता है इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता भवनानी ने भी दादा के संदेश को याद करते हुए कहा कि धन्य है दादा साधु वासवानी जीन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों को जागृत करने में लगा दिया मानव के उद्धार के लिए लगा दिया और ऐसे दिन एक बार नहीं हर रोज ऐसा दिन आना चाहिए हर रोज लोगों को जागृत करने के लिए ऐसी रेली निकालनी चाहिए ताकि हमारा पूरा भारत देश शाकाहारी देश बन जाए साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख डॉ रमेश कलवानी सपना कलवानी राजेशकॉ कलवानी नानक पंजवानी ने भी अपने विचार करते हुए लोगों से आग्रह करते हुवे कहा की शुरुआत में शाकाहार अपनाने में जो तकलीफ होगी। क्योंकि जो लोग लगातार मांस खा रहे हैं वह तुरंत इसे छोड़ नहीं सकते हैं पर प्रयत्न कर सकते हैं प्रयास कर सकते हैं और अगर सच्चे मन से आप प्रयास करोगे तो आप जरुर सफल हो जाओगे और आपका जीवन भी सफल होगा और बीमारियों से आप मुक्त रहोगे इसलिए आज आप सभी प्रणं लें कि हम आज से शाकाहार अपनाएंगे और मांसाहार का त्याग करेंगे। संस्था की महिलाओं के द्वारा श्रीमती विनीता भावनानी एवं पूज्य सिंधी केंद्रीय महिला विंग बिलासपुर की अध्यक्ष कविता मंगवानी का पुष्प देकर स्वागत किया गया वह शाल ओढाकर समान किया गया इस अवसर पर डॉ रमेश कलवानी वह नानक पंजवानी के द्वारा हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा? का भी सम्मान किया गया और कहा की ईनकी सेवा सर्वोपरि है ईमानदार मेहंती हसमुख व्यक्ति तत्व के धनी है और अपनी मेहनत लगन से पत्रकारिता में आज अपना एक अलग स्थान बनाया है।
आज भी उनके व्यवहार में कोई कमी नहीं आई है वह सेवा भावना ईमानदारी को प्रमुख स्थान देते हुए हमेशा अपना कार्य करते रहते हैं इन सेवाओं को देखते हुए आज हम उनका सम्मान कर रहे हैं और हमें बहुत खुशी हो रही है कि ऐसे पत्रकार हमारे समाज के हिस्सा हैं और हमारे शहर के हैं आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची भक्तानी सिम्मी भक्तानी ,प्राची सजनानी चित्रा पंजवानी सरिता पंजवानी अंजलि रोचवानी चंदा मतानी कविता वर्मा कविता चावला मुस्कान बचानी गीता प्रेमानी डॉक्टर अंकिता कलवानी डॉक्टर सोनल कलवानी रिया सजनानी शीतल मुस्कान सोडेजा श्वेता अग्रवाल,सरस्वती वाधवानी, राजकुमार छुघानी राजकुमार चौधरी रीता चौधरी अनिल सोडेजा रामचंद्र प्रेमानी गुणवंती कलवानी निशा चंदवानी प्रकाश चावला जय राम खत्री एवं रामा वैली परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।