Home राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी ताकत तेलंगाना के चुनाव में झोंक दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी ताकत तेलंगाना के चुनाव में झोंक दी है, उन्होंने यहां बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

16
0

करीमनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में वोटिंग होने के बाद अपनी पूरी ताकत तेलंगाना के चुनाव में झोंक दी है। वह आज तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने यहां बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस में परिवारवाद और तुष्टीकरण दिखता है। कांग्रेस को वोट देना मतलब बीआरएस को वोट देना। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। वह लबें समय से इस कोशिश में थे कि किसी तरह BJP से दोस्ती कर लें। जब वह एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी उन्होंने यही रिक्वेस्ट की थी। BJP तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जबसे BJP ने KCR को मना किया है, तब से BRS बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। तेलंगाना में बीआरएस की नाव डूबने वाली है और बीआरएस को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट काट जाएगा। ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है। अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब बीआरएस को ही कोस रहे हैं।

कांग्रेस को मत देना वोट

कांग्रेस और बीआरएस ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत बीआरएस और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब बीआरएस में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है – कमल का बटन दबाना और बीजेपी का सीएम बनाना।