Home राजनीति आंध्र प्रदेश ‎विस चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मैगा रोड शो...

आंध्र प्रदेश ‎विस चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मैगा रोड शो स‎हित तेलंगाना, महबूबाबाद, करीमनगर में करेंगे संबो‎धित

137
0

तिरुपति । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 ‎दिवसीय तेलंगाना प्रवास में सोमवार को तिरुपति बालाजी धाम में विशेष पूजा के दौरान देश की समृद्ध की कामना की। इससे पहले देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी का राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी तेलंगाना में दोपहर करीब 12 बजे महबूबाबाद और करीब 2 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही शाम को हैदराबाद में एक मैगा रोड शो करेंगे।गौरतलब है ‎कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। 119 सीटों वाले विधानसभा में कांग्रेस, बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 3 दिसंबर को मतगणना पश्चात प‎‎रिणाम घोषित किए जाएंगे।