Home राजनीति बेरोजगारी और गरीबी के ‎खिलाफ काम कर रही महागठबंधन : तेजस्वी

बेरोजगारी और गरीबी के ‎खिलाफ काम कर रही महागठबंधन : तेजस्वी

15
0

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है ‎कि देश में नफरत की राजनीति से समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। पटना में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल मुख्यालय में आयो‎जित ‘संविधान दिवस के अवसर पर ‘भारत छोड़ो आन्दोलन एवं ‘साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा देने वाले क्रांतिकारी नेता युसूफ मेहर अली के सम्मान में आयोजित एक परिचर्चा के दौरान यादव ने बताया ‎कि आजादी की लड़ाई के दौरान युसूफ खान अली साहब और उनके समुदाय से आने वाले लोगों की बड़ी भूमिका थी, ले‎किन इसके बारे में कोई बात नहीं करता है। ब‎ल्कि देश की आजादी में उनके योगदान को नजरअंदाज कर इस समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। क्यों‎कि केंद्र की मौजूदा सरकार पूरी तरह इतिहास प‎रिवर्तन में लगी हुई है।
केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर नफरत की राजनीति करने और समाज में जहर घोलने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा ‎कि हम लोगों का मानना है कि सबके साथ न्याय हो और विकास हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में बनी महागठबंधन सरकार चाहती है कि विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ कमजोर तबको और समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे। यादव ने कहा, आज भी मेरा मानना है कि देश का अगर सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह बेरोजगारी और गरीबी है और उसी को ध्यान में रखते हुए हमारी महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से कराई गई जाति जनगणना का जिक्र करते हुए कहा, “हम लोगों ने जाति सर्वेक्षण गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को आर्थिक न्याय दिलाने और समाज के मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से किया है ।” उन्होंने कहा, ‎कि हमारी सरकार सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक न्याय दिलाने में विश्वास रखती है।