Home अन्य हत्या और लूट के मामले में फरार हुए दो इनामी समेत चार...

हत्या और लूट के मामले में फरार हुए दो इनामी समेत चार नक्सली गिरफ्तार

13
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गत रविवार को भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की वारदात में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बीजापुर जिले में पुलिस ने तीन हत्याओं और लूट की कई वारदात में शामिल महिला नक्सली को पकड़ा है। भांसी में हुई आगजनी की वारदात में शामिल नक्सलियों में बोटी उर्फ बदरू इच्छाम (एक लाख का इनामी), लक्ष्मण हपका (एक लाख का इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम व सोनारू मड़काम शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ-230 बटालियन की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान कोंडापाल के जंगल में चारों को दबोचा। वहीं, बीजापुर जिले में गंगालूर थाने की पुलिस ने महिला नक्सली रुखनी पुनेम उर्फ नमिता (24) को गिरफ्तार किया है, जो कई मामलों में वांछित है। रुखनी 21 जुलाई 2021 को धुरवापारा पुसनार के तीन ग्रामीणों की हत्या की वारदात में शामिल थी।