Home मनोरंजन Bigg Boss 17 : वीकेंड वार में करण आएंगे नजर, मन्नारा की...

Bigg Boss 17 : वीकेंड वार में करण आएंगे नजर, मन्नारा की दोस्ती पर उठाए सवाल, बोले

19
0

सलमान खान का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन करता है। इस समय टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘बिग बॉस 17’ का भी दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। इस वीकेंड के वार में नया मोड़ आने वाला है। हर हफ्ते सलमान खान शो में कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देने आते हैं, लेकिन इस बार करण जौहर शो को होस्ट करते नजर आएंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण जौहर घर के एक कंटेस्टेंट की दोस्ती को पाखंड बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीकेंड वार में करण आएंगे नजरȲ

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण ने मन्नारा की दोस्ती को पाखंड करार दिया है। इस वीडियो में आगे दिखाया गया है कि करण जौहर मुनव्वर फारुकी के प्रति उनके व्यवहार के लिए अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा को बुलाते नजर आते हैं।

अंकिता लोखंडे से कही यह बात

शो के नए प्रोमो में करण को अंकिता लोखंडे से पूछते हुए सुना जा सकता है, ‘क्या आपने इसलिए कदम पीछे खींच लिया क्योंकि मुनव्वर की प्राथमिकता अभी मन्नारा हैं?’ अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी समस्या यह है कि मैं एक भावुक इंसान हूं।’ करण ने कहा, ‘मैं ऐसा हूं, मैं इमोशनल हूं, अगर मुझे बुरा लगेगा तो मैं आपके मुंह पर कह दूंगा। हमने सिर्फ आपको ये कहते हुए सुना है, ये आपके कार्यों में नजर नहीं आता।’

मन्नारा की दोस्ती को बताया डबल स्टैंडर्ड

वहीं, प्रोमो में आगे मन्नारा के लिए, करण ने कहा कि उनका केवल एक ही काम है, ‘वह सिर्फ दोस्ती के लिए पूछती हैं।’ अनुराग के नामांकित किए जाने के बाद करण ने मुनव्वर फारुकी के लिए स्टैंड न लेने के लिए उन्हें बुलाया। करण ने मन्नारा को लेकर कहा, ‘क्या ये दोस्ती है? मेरे हिसाब से इसे दोस्ती नहीं पाखंड कहा जाता है, जिस तरह से आप दोस्ती करती हो, यह दोस्ती नहीं होती है। इसे डबल स्टैंडर्ड कहते हैं।’