Home अन्य आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से...

आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है, सीएम बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा

15
0

रायपुर । मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सीएम बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सीएम बघेल ने एक्‍स हैंडल पर पत्र को पोस्‍ट कर लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली महादेव एप का मुद्दा सुर्खियों में रहा। इसी बीच केंद्र सरकार ने महादेव एप सहित 22 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।