Home अन्य सड़क हादसा : कार की टक्कर से स्कूटी में लगी भीषण आग,...

सड़क हादसा : कार की टक्कर से स्कूटी में लगी भीषण आग, सीआरपीएफ का जवान घायल

14
0

ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवान की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे से स्कूटी में आग लग गई। इससे स्कूटी सवार जवान घायल हो गया। घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। हिर्री क्षेत्र के अमसेना में रहने वाले दुर्गा प्रसाद कौशिक (35) सीआरपीएफ में आरक्षक हैं।

उनकी पोस्टिंग भरनी स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में है। बुधवार की शाम सात बजे ड्यूटी के बाद वे स्कूटी से अपने गांव अमसेना लौट रहे थे। गांव में पेट्रोल पंप के पास पेंड्रीडीह से सकरी की ओर जा रहे कार के चालक ने आरक्षक की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की स्कूटी में आग लग गई।

साथ ही जवान को गंभीर चोंटे आईं हैं। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में घायल का बयान लिया। इसके आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।