Home खेल कब, कहां और फ्री देखें लाइव ऑक्शन; ऐसे देख सकते हैं फैंस

कब, कहां और फ्री देखें लाइव ऑक्शन; ऐसे देख सकते हैं फैंस

8
0

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) आगामी 2024 सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज मुंबई में है. इस ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जिनमें से 15 एसोसिएटेड देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 56 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 109 हैं. इस ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी शामिल होने वाली हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है. आइए अब आपको बताते हैं, इस लाइव ऑक्शन को कब ,कहां और कैसे देखा जा सकता है. फ्री में देखने के लिए क्या करना होगा…

टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

गुजरात जाएंट्स

एशले गार्डनर*, बेथ मूनी*, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट*, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी*, हीथर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन*, स्मृति मंधाना.

मुंबई इंडियंस

अमनजोत कौर, अमेलिया केर*, क्लो ट्रायॉन*, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज*, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग*, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर*, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया.

यूपी वारियर्स

एलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल*, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन*, ताहलिया मैकग्राथ*, लक्ष्मी यादव.

दिल्ली कैपिटल्स

एलिस कैप्सी*, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन*, लौरा हैरिस*, मारिज़ैन कप्प*, मेग लैनिंग*, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन कहां हो रहा है?
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी मुंबई में होगी.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन कब होगा?
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज होगा.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 कब शुरू होगी?
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 एकशन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

टीवी पर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का लाइव कवरेज कहां देखें?
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन को ऑनलाइन या मोबाइल पर कहां देख सकेंगे?
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट जियो सिनेमा पर होगा. इस एप पर आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं.