Home देश देश में कोयले का आयात 9 माह में कम हुआ

देश में कोयले का आयात 9 माह में कम हुआ

12
0

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 24 के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान भारत का कोयला आयात कम हुआ है। जो वित्त वर्ष 23 में इसी समय 154.72 मीट्रिक टन था। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर अवधि में, गैर-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 94.53 मीट्रिक टन रह गया है।

नई दिल्ली । वित्त वर्ष 24 के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान भारत का कोयला आयात कम हुआ है। जो वित्त वर्ष 23 में इसी समय 154.72 मीट्रिक टन था। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर अवधि में, गैर-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 94.53 मीट्रिक टन रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि के दौरान 104.41 मीट्रिक टन था। आंकड़ो के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों के दौरान कोकिंग कोयले का आयात थोड़ा बढ़कर 33.74 मीट्रिक टन था। एक साल पहले की अवधि में इसका आयात 32.74 मीट्रिक टन था। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में आयात करीब 23.59 मीट्रिक टन रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर में यह 19.04 मीट्रिक टन था।

पिछले साल की समान अवधि के दौरान 104.41 मीट्रिक टन था। आंकड़ो के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों के दौरान कोकिंग कोयले का आयात थोड़ा बढ़कर 33.74 मीट्रिक टन था। एक साल पहले की अवधि में इसका आयात 32.74 मीट्रिक टन था। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में आयात करीब 23.59 मीट्रिक टन रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर में यह 19.04 मीट्रिक टन था।