Home देश जो बीत गया सो बीत गया, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा...

जो बीत गया सो बीत गया, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले : कर्ण सिंह

15
0

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 मामले में केंद्र के फैसले पर अपनी मोहर लगाई, जिस पर अब राजनीतिक गलियारे में बहस छिड़ गई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर राजघराने से आने वाले राज्य के पहले राज्यपाल व कांग्रेस नेता कर्ण सिंह का कहना है कि जो बीत गया सो बी गया, अब तो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। केंद्र सरकार शासित राज्य नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के लिए चुनाव होने चाहिए।
महाराजा हरि सिंह के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। एक बातचीत के दौरान 92 वर्षीय कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा कि जो बीत गया सो बीत गया। जो खत्म हो गया उसे वापस लाकर लागू करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा दूर क्यों जाते हैं हमारा ही उदाहरण ले लें, कभी राजा-महाराजा हुआ करते थे, लेकिन समय बीता चीजें बदल गईं और सब समाप्त हो गया। अब हम पुरानी चीजों को वापस तो नहीं ला सकते इसलिए जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय को लेकर जो भी संशय रहा हो, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाप्त हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसे लेकर ही अगले चुनाव होने चाहिए और दूसरी बातें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य हो न कि केंद्र शासित राज्य होना चाहिए।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कर्ण सिंह ने अपने बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बारीकी से हर एक चीज को देखा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उस नतीजे पर पहुंचा। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों को नाखुशी होगी। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जरूरी नहीं है कि पहले चुनाव हों फिर राज्य का दर्जा मिले। चुनाव हों तो पूर्ण राज्य के लिए हों, केंद्र शासित प्रदेश के लिए क्यों हों।