Home मनोरंजन अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने बारे में वायरल अफवाह पर दी प्रतिक्रिया

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने बारे में वायरल अफवाह पर दी प्रतिक्रिया

18
0

प्रीति जिंटा, बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हालांकि, शादी के बाद अभिनेत्री बेहद कम ही पर्दे पर नजर आती हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से ये अफवाह फैली हुई है कि अभिनेत्री का नाम पहले प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया। इसी अफवाह पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रीति जिंटा ने एक वीडियो के माध्यम से अपने नाम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। प्रीति के अनुसार, विकिपीडिया, गूगल और कई मीडिया प्रकाशनों का कहना है कि उनका नाम पहले प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इसे लोगों को यह स्पष्ट करने के लिए बनाया है कि उनका नाम कभी भी प्रीतम सिंह जिंटा नहीं था।a

प्रीति जिंटा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है, तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है। सच तो यह है कि हमारी फिल्म सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फिल्म हिट हो गई, हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा।’

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, ‘तब से आज तक मैं लोगों को बोल-बोल के थक चुकी हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है, और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला। आशा करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देंगे।’

प्रीति ने सभी से इस गलती को दोबारा न दोहराने और इस स्पष्टीकरण को सही तरीके से रखने का आग्रह किया। अभिनेत्री अपने पति और बच्चों जय और जिया के साथ एलए में रहती हैं। अभिनेत्री आईपीएल के दौरान भारत का दौरा करती नजर आती हैं। हालांकि, प्रीति ने पर्दे से दूरी बनाई हुई है, लेकिन उनके फैंस उन्हें फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।