Home देश दो समूहों में हुई झड़प में तीन नागा उग्रवादी मारे गये

दो समूहों में हुई झड़प में तीन नागा उग्रवादी मारे गये

12
0

इंफाल । मणिपुर में नोनी जिले के लामडांगमेई गांव में दो नागा उग्रवादी समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोग मारे गए। यह घटना रविवार को हुई है। पुलिस सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध ज़ेलियानग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) और नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नगालैंड-आइसक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) कैडरों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो जेडयूएफ और एक एनएससीएन-आईएम कैडर की मौत हो गई। हालां‎कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद खुपुम पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।