*बसना मे गुरू घासीदास जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन*
====================बसना
_________________________
बसना विधानसभा मुख्यालय व बलाक मुख्यालय बसना नगर मे 18दिसम्बर परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी 267वी जयन्ती बडे धूम धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर बसना के वार्ड क्रमांक 5अम्बेडकर नगर (मंजनीमाटी) स्थित सेत खाम मे समाज के वरिष्ठ जन व अतिथियों अभय धृतलहरे, आशीष वासनिक, संत शनिदास,संत जनक दास,संत रितुदास, ताराचंद,नंदलाल,मनोज कुमार ,गुनप्रसाद ,गुन्जराम, के करकमलों से पालों चढाया गया व सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा आरती पूजन करने पश्चात सतनाम शोभा यात्रा निकाला गया।
नगर व क्षेत्र के सामाजिक बंधु पंथी नृत्य गान करते,कर्मा नृत्य ,सुआ नृत्य, राऊत नाचा ,भजन मण्डली,सतनाम अखाड़ा के साथ हजारों की संख्या मे
नगर के मुख्य मार्ग होते हुए डी जे की धुन मे वार्ड क्रमांक 1इंदिरा कालोनी सतनाम भवन मे शोभायात्रा प्रभारी रमेश सूर्या, गौतम धृतलहरे, मनोज गहरेवाल,वीरेन्द्र कोसरिया, किशन मारकण्डे,अनिस सूर्या की उपस्थिति में पालों चढावा आरती पूजन सम्पन्न हुआ ।
शोभायात्रा के दौरान नगर मे जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा का स्वागत सरदार मसाला परिवार द्वारा, श्याम महाराज के नेतृत्व में हनुमान मंदिर, विश्व हिन्दू परिषद व सर्व हिन्दू समाज तथा आदि योगी शिव मंदिर समिति द्वारा, राम जानकी मंदिर समिति, अग्रवाल समाज बसना,एवं भारतीय जनता पार्टी तथा बसना विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल एवं नीलान्चल सेवा समिति परिवार ने शोभायात्रा का स्वागत सम्मान कर फल एवं स्वल्पाहार वितरण किया गया ।
शहीद वीर नारायणसिह प्रमुख चौक मे नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने पुज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा मे भाग लिया और समाज को गुरू पर्व की हार्दिक बधाईयाँ व अनन्त शुभकामनाएँ दी।
बसना वार्ड क्रमांक 04मे आयोजित सम्मान समारोह में बसना
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का सतनामी समाज के लोगों ने बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रणेता संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी का संपूर्ण जीवन मानव समाज के कल्याण के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने समाज में भाईचारा और समरसता के लिए मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सतनामी समाज के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में समाज को एकजुट करने के लिए और बाबा गुरु घासीदास जी के मानव सेवा, दया, सब जीवों पर करुणा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पांच चरणों में निकाली गई सतनाम संदेश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने आगे बताया कि, बसना विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाने एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने में सतनामी समाज का अहम योगदान रहा है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद करता हूं ,जो आपने अपने भाई, अपना बेटा, अपने मित्र को विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। मैं हमेशा आप सभी के सुख दुःख में सहभागी बनकर साथ खड़ा हूं।
सम्मान समारोह आयोजन प्रमुख अभय धृतलहरे के नेतृत्व में समाज जनो ने मुख्य अतिथि डाॅ.सम्पत अग्रवाल बसना विधायक, राजमहंत पी एल कोसरिया, जिला महंत छवि रात्रे,समाजसेवी डाॅ.एन के अग्रवाल, राम मंदिर समिति बसना अध्यक्ष रमेश अग्रवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सनत महादेवा, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे,एस आर निराला, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे, जे आर डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष डिग्रीलाल रात्रे,विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, सिक्ख समाज के मित प्रधान गुरबख्श सिह व जिंदर सिह कालडा, कलार समाज से प्रकाश सिन्हा, सिंधी समाज से गिरीश नागदेव,मानिकपुरी समाज से सेवकदास दीवान,महंत लखन मुनि साहेब, प्रेस क्लब अध्यक्ष व ब्राम्हण समाज से नंदलाल मिश्रा,शिशुमंदिर प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर ,विजय कुमार टावरकर, मुस्लिम समाज से कलीम खान,विहिप से सौरव अग्रवाल, सामाजिक सद्भाव प्रमुख सोनू श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बजरंग दल से महेन्द्र साव,अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि व भाजपा मण्डल अध्यक्ष से अनिल अग्रवाल, पुरुषोत्तम धृतलहरे,पुनीत टण्डन, छगन बैनर्जी, किशोर बघेल सतनाम संदेश यात्रियों व संत शनिदास, संत जनक दास,संत गोपाल दास,संत अमरदास का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया ।
अतिथियों व समाज तथा संगठन प्रमुखों का पुष्पहार श्री फल से स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेंट किया गया ।
कार्यक्रम में ललित- गुनप्रसाद धृतलहरे,संतराम भारद्वाज, पोषराम धृतलहरे, टायलेन्द -भुवन द्वारका चौलिक,
बागेश्वरी अभय धृतलहरे,
धनेश्वरी-रामलखन कुर्रे, शिल्पा मनीष भारद्वाज, बाबूलाल कुर्रे,नीलाम्बर रत्नाकर,सोहित भार्गे, खोलबाहरा निराला, हरदेव बारीक, सीताराम बारीक, किर्तो मिरी,अर्जुन मिरी, बोधन बघेल, उत्तर बघेल, देवेन्द्र रत्नाकर, कौशलेन्द कोसले,
गौतम विजय पुनिराम धृतलहरे, ताराचंद-परमानंद धृतलहरे,नंदलाल-ठण्डाराम कोसरिया,गनपत-सन्तराम निराला, प्रकाश कोसरिया, लव कुश कोसरिया, बोधन कोसरिया,
दयाराम टण्डन, संजय चौलिक,लक्ष्मण दीवाकर, गौतम पाटले उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन लखन कुर्रे एवं आभार प्रदर्शन अभय धृतलहरे ने किया ।