Home अन्य थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार*

थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार*

13
0

थाना बारसूर क्षेत्र से 01 माओवादी गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक गौरव राय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के निर्देषानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का बल ग्राम मंगनार, कोषलनार एवं तोड़मा के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गष्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी कि नक्सल गष्त, सर्चिग के दौरान ग्राम मंगनार के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम बुधू मण्डावी पिता स्व0 डुम्मा मण्डावी उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर जिला बीजापुर तोड़मा पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताये। जिसके कब्जे से 01 पिट्ठू बैग मिला जिसमें नक्सली बैनर एवं पोस्टर मिला। उक्त माओवादी के विरूद्व थाना बारसूर में पूर्व से अप0क्र0-19/2016 धारा 307 भा0द0वि0, 3, 5 वि0प0अधि0, 8(1)(3)(5) छ0ग0वि0ज0सु0अधि0 पंजीबद्ध होने पर आज दिनांक 16.12.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।